टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के भारत में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी ने इसका TRD सेलिब्रिटी (Celebratory) एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 33.85 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे 2-व्हील ड्राइव में डीजल इंजन-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ निकाला है। फॉर्च्यूनर के नए मॉडल स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 2.8D 4x2 AT वैरिएंट के मुकाबले ये 2.15 लाख रुपए ज्यादा महंगी है। बता दें कि कंपनी 10 साल के अंदर भारत में 1.6 लाख फॉर्च्यूनर बेच चुकी है।
सेलिब्रेट्री एडिशन का इंजन और इंटीरियर
- टीआरडी सेलिब्रेट्री एडिशन में 2.8-लीटर का डीजल इंजन है। जो 174.5bhp का पावर और 450Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें आइडल स्टॉप/स्टार्ट फंक्शन दिया गया है। यानी कंपनी ने इंजन को कोई बदलाव नहीं किया है।
- ये वैरिएंट पुराने टीआरडी स्पोर्टिवो वैरिएंट की तरह दिखाई देता है, लेकिन इसमें कई नए एलिमेंट जोड़े गए हैं। इसमें डुअल टोन कलर मिलेगा। यानी इसका रूफ ब्लैक और बॉडी को पर्ल व्हाइट कलर दिया है।
- एसयूवी के फ्रंट में ग्रिल पर TRD की बैजिंग, फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर और 18-इंच के नए ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे भी नया बंपर TRD की बैजिंग के साथ दिया है।
- एसयूवी के कैबिन में भी डुअल टोन थीम मिलेगी। मरून और ब्लैक कलर थीम वाली सीट्स पर TRD लोगो दिया है। डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग दी है।
- एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स कॉमन है।