रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प ने बुधवार को इलेक्ट्रिक बाइक RV400 और RV300 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली फुली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो एआई तकनीक से लैस है। इसकी बुकिंग जुलाई में ही शुरू हुई थी जिसे एक हजार रुपए में बुक किया जा रहा था। कंपनी ने इसके साथ सब्सक्रिप्शन सर्विस पेश की है। रिवोल्ट की MaaS (मोटरसाइकिल एस ए सर्विस) मॉडल में बाइक को 2999 रुपए प्रति माह देकर चलाया जा सकता है। इसकी बुकिंग 29 अगस्त से दोबारा शुरू हो रही है, इसे 1000 रु. देकर बुक किया जा सकता है।
रिवोल्ट की RV400 और RV300 बाइक लॉन्च, 2,999 रुपए देकर महीने भर चलाएं