मर्सिडीज ने भारत में उतारी नई एसयूवी, 7.4 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार; कीमत 1.50 करोड़ रुपए

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी जी 350 डी पेश की। देशभर में इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। यह भारतीय बाजार में लग्जरी ऑफ-रोड व्हीकल्स में सबसे टॉप पर है। इसमें लगा छह सिलेंडर, 3 लीटर का इंजन 286 बीएचपी की ताकत और 600एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 4एमएटीआईसी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए चारों पहियों को ताकत देता है। जी 350 डी एसयूवी में 75 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।