जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी जी 350 डी पेश की। देशभर में इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। यह भारतीय बाजार में लग्जरी ऑफ-रोड व्हीकल्स में सबसे टॉप पर है। इसमें लगा छह सिलेंडर, 3 लीटर का इंजन 286 बीएचपी की ताकत और 600एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 4एमएटीआईसी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए चारों पहियों को ताकत देता है। जी 350 डी एसयूवी में 75 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
मर्सिडीज ने भारत में उतारी नई एसयूवी, 7.4 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार; कीमत 1.50 करोड़ रुपए