बेनेली ने लियोनसिनो 250 मोटर साइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपए है। बेनेली इंडिया इस मोटर साइकिल पर तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 249 सीसी इंजन दिया गया है। यह 9,250 आरपीएम पर अधिकतम 25.8 पीएस पावर और 8,000 आरपीएम पर अधिकतम 21 एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन में मिलेगी - व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्राउन।
बेनेली ने लियोनसिनो 250 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की; कीमत 2.5 लाख रुपए से शुरू